खन्ना में प्रियंका गांधी और राजनाथ की रैलियों से वहां पर भी रहेगा राजनीतिक-माहौल गर्म
लुधियाना 25 मई। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है, जिसमें पंजाब की सभी 13 सीटें शामिल हैं। लिहाजा सभी प्रमुख दल छठे चरण का मतदान निपटने के बाद कल रविवार से इसी सूबे में पूरी सियासी-ताकत झोंकने वाले हैं। कल 26 मई को प्रमुख राजनीतिक दलों के कई स्टार-कंपेनर एक साथ लुधियाना और खन्ना में चुनावी रैलियां करेंगे।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जालंधर बाइपास स्थित दाना मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के हक में रखी गई है। दूसरी ओर लुधियाना में ही शिरोमणि अकाली दल-बादल के उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों के हक में रविवार को रैली होनी है। जिसमें सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पहंचेंगे। यह रैली पक्खोवाल रोड स्थित साउथ एंड गार्डन रिजार्ट में होगी।
दूसरी तरफ, रविवार को ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खन्ना में भाजपा प्रत्याशी गेजाराम के समर्थन में रैली करने आएंगे। इसी दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह के हक में एक रैली रखी जाएगी। जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार कंपेनर प्रिंयका गांधी उनके लिए मतदान की अपील करेंगी। यहां गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के अलावा प्रियंका गांधी के लिए प्रोटोकॉल के मुताबिक विशेष सुरक्षा प्रबंध पुलिस प्रशासन को करने हैं। लिहाजा शनिवार से ही प्रस्तावित रैली स्थलों पर तमाम इंतजामों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी पहुंचने शुरु हो गए हैं।
———