एमएस एन्क्लेव के हाउस नंबर 26–33 के पीछे बने शोरूमों में संचालित ढाबों और होटलों की लापरवाही अब स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। क्षेत्र में बढ़ती दुर्गंध, गंदे पानी का खुले में फैलाव और सीवरेज ओवरफ्लो के कारण लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। निवासियों ने बताया कि नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों में भारी रोष है।
स्थानीय निवासी कमल शर्मा, मंजली शर्मा, अमित शारदा, सुमन शारदा, कांता शर्मा, उमा शारदा, हिमानी लाटा, करन लाटा, अतुल लाटा, भूपेश लाटा, ऋषि फानन, संदीप वाधवा, मनीषा यादव, विशाल यादव, कमलेश राठौर और नीलम राठौर का आरोप है कि ढाबों और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे रास्तों और खाली स्थानों में छोड़ा जा रहा है। इससे न सिर्फ बदबू फैल रही है, बल्कि मच्छरों की आबादी में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे बीमारियों का खतरा गंभीर रूप से बढ़ गया है। कई बार इस मुद्दे को लेकर निवासियों और शोरूम संचालकों के बीच झगड़े की नौबत भी आ चुकी है।
इसी समस्या को लेकर हाउस नंबर 29 की निवासी मंजली शर्मा ने एसएचओ ढकोली को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि गंदगी और सीवरेज की समस्या का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायतें दर्ज करवाईं, लेकिन न तो ढाबों पर कोई कार्रवाई हुई और न ही सीवरेज ओवरफ्लो को रोका गया। इससे क्षेत्र में असुरक्षा और अव्यवस्था का माहौल बन गया है।
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
