जगराओं 22 मई। जगराओं में गांव कैलपुर में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को देखने के लिए रुके एक व्यक्ति पर ही एक गुट ने हमला कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरग से जख्मी हो गया। खून से लथपथ व्यक्ति को लोगों ने मुल्लापुर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने लुधियाना के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन हालात ज्यादा नाजुक देखते हुए परिजनों ने ग्लोबल अस्पताल लुधियाना में भर्ती करवा दिया। इस संबंध में थाना दाखा की पुलिस ने पीड़ित गांव कैलपुर के गुरिंदरजीत सिंह के बयानों पर मिंटा उसके भाई रिंका, बंटी, मोला और गोबिंदा समेत 5 अज्ञातों के मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल सभी आरोपी मौके से फरार चल रहे हैं। एएसआई तरसेम सिंह ने बताया कि पीड़ित गुरिंदरजीत सिंह प्राइवेट नौकरी करता है। जब वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर वापस जा रहा था तो रास्ते में गांव हिस्सेवाल नहर पर पुल पर बहुत भीड़ जमा थी। जब वह बाइक साइड में खड़ा कर देखने गया तो दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था। इस दौरान एक पक्ष के लोग मौके से अपने वाहन लेकर फरार हो गए तो वह भी अपना बाइक उठा कर जाने लगा। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पहले पक्ष का साथी समझ कर उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर बाजू पैर मुंह समेत कई जगह गंभीर चोटें आई।
दो पक्षों में हुआ खूनी टकराव, एक पक्ष भागा तो दूसरे गुट ने राहगीर को ही पीट डाला, 10 नामजद
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं