जगराओं 22 मई। जगराओं में जालंधर बराना हाइवे पर एक कार सवार युवक ने ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं कार चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। राहगीरों द्वारा खून से लथपथ चालक को बाहर निकाला गया। हादसे दौरान कार के एयरबैग खुलने से युवक की जान बच गई। जिसके बाद उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सूत्रों के अनुसार कार चालक चलती कार में इंजेक्शन से नशा कर रहा था। उसके पेट पर पड़ा इंजेक्शन भी बरामद हुआ है। इस दौरान हादसा हो गया। जख्मी युवक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव बेनीपाल के रूप में हुई है। इस दौरान लोगों ने खून से लथपथ कार सवार युवक को बहुत मुश्किल से कार से बाहर निकल कर अस्पताल में दाखिल करवाया।
ओवरटेक करते हुए मारी टकक्कर
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बस स्टैड की तरफ से रानी झांसी चौक की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक रेलवे पुल पर चढ़ा उसके पीछे ही कार सवार आ रहा था। रेलवे पुल के बीच जाकर जब कार चालक ओवरटेक करने लगा तो कार सवार युवक ने गाड़ी को अचानक घुमा दिया। जिसके बाद कार सीधे जाकर ट्रक से जा टकराई। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।