watch-tv

अमृतसर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर खड़े ट्राले से टकराई, परखचे उड़े, 2 की मौत, 15 जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सड़कों पर खड़े वाहन दे रहे हादसों को न्यौता

लुधियाना 22 मई। सड़कों पर खड़े वाहन लगातार हादसों को न्यौता दे रहे हैं। लेकिन फिर भी पुलिस विभाग इन पर एक्शन नहीं लेता। ताजा मामला लुधियाना का सामने आया है। केदारनाथ से अमृतसर माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस की लुधियाना के गांव चेहलां के पास खड़े ट्राले से टक्कर हो गई। जिस कारण बस के परखचे उड़ गए। जबकि बस में सवार कई श्रद्धालु जख्मी हो गए। राहगीरों द्वारा तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया। मामले की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेसक्यू किया गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 यात्रियों की हालत गंभीर है। जिनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान इंदौर की मीनाक्षी (51) और सरोज बाला (54) के रूप में हुई है। यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ।

बस की रफ्तार थी तेज, ट्राला भी सड़क के बीच खड़ा था

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक हाइवे होने के चलते बस की रफ्तार तेज थी। लेकिन ट्राला भी सड़क के बीच खड़ा था। जिस कारण यह हादसा हुआ। हालाकि हादसा होने के बाद लोगों द्वारा एक एक कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान सड़क पर जख्मी तड़पते दिखे। वहीं आसपास के गांव के लोगों ने बताया कि हादसे की आवाज सुनते ही गांव के लोग भागकर आए। जिन्होंने लोगों को बचाना शुरु किया।

आठ मई को इंदौर से रवाना हुई थी बस
जानकारी के अनुसार उक्त बस इंदौर से 8 मई को करीब एक महीने के लिए धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर निकली थी। जिसमें करीब 60 यात्री सवार थे। इंदौर के ऋषभ ने बताया कि बस में सवार सभी लोग किसान परिवार से हैं। वे केदारनाथ धाम की यात्रा करने के मंगलवार रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए चले थे। इसी दौरान लुधियाना से गुजरते हुए हादसा हो गया।

Leave a Comment