watch-tv

लुधियाना में मनमानी करने वाले स्कूलों की मैनेजमेंट ने कर दिया बड़ा ‘नैतिक-अपराध’ तो हो गया एक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

छुट्टी के आदेश पाकर भी खोल रखे थे दस स्कूल, डीसी ने शिकायत पर कराई जांच, थमाए नोटिस

लुधियाना 22 मई। जानलेवा गर्मी में जब बड़े भी बेहाल हो रहे हैं तो ऐसे में कुछ स्कूलों की मैनेजमेंट ने मासूम बच्चों को भी स्कूल बुलाया। यह मनमानी तब की गई, जबकि राज्य सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए सूबे के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 20 मई से 31 मई तक छुट्टियां रखने के आदेश जारी किए थे।

गौरतलब है कि साफ आदेश दिया गया था कि अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो नियम के मुताबिक कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बावजूद सरकारी आदेशों की भी परवाह न करते हुए कई स्कूलों की मैनेजमेंट ने स्कूल खुले रखे। लिहाजा जानलेवा गर्मी में स्कूल आते-जाते बच्चे निढाल और बीमार तक हो गए। इसके बाद रोष में आए पेरेंट्स ने जिला प्रशासन से इस बाबत शिकायत की।

जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए जांच कराई और सख्त एक्शन लेने के आदेश संबंधित विभाग को दिए। डीसी द्वारा कराई जांच में लुधियाना के दस ऐसे स्कूलों के नाम सामने आए, जो सरकारी-पाबंदी के बावजूद खुले थे। डीईओ ने इन सभी स्कूलों की सूची डीसी को भेज दी है।

नाफरमानी करने वाले स्कूल : सरकारी-पाबंदी के बावजूद लुधियाना में टेंडर इंटरनेशनल स्कूल, जोसेफ सेक्रेड हार्ट स्कूल साउथ सिटी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल बास्सियां, गुरु हरकृष्ण आदर्श स्कूल धांदरां, सराभा नगर का पिंकी प्ले वे स्कूल, हरिकृष्ण स्कूल लुधियाना, ई-कैनेडियन स्कूल लुधियाना, श्री राम यूनिवर्सल स्कूल सराभा शामिल खुले पाए गए। इसी तरह गुरु नानक पब्लिक स्कूल, मुल्लांपुर, सेंट्रल मॉडल स्कूल, लुधियाना भी छुट्टी के आदेश के बावजूद खुले थे। डीसी साक्षी साहनी ने इन सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भिजवा दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर आदेश दिया है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि स्कूल बचाव में अभिभावकों को तर्क दे रहे थे कि मासिक परीक्षाएं चल रही हैं। जबकि परिजनों की दलील थी कि कोरोना काल में जिस तरह ऑन-लाइन क्लासेज लगीं, वैसे ही एग्जाम लिए जा सकते हैं।

—————–

Leave a Comment