जनकपुरी में सड़क हादसे में मरी महिला का मामला निकला मर्डर
लुधियाना 21 मई। जनकपुरी में 11 मई को एक कार चालक द्वारा महिला स्वीटी को कुचल दिया गया था। जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह मामला सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या का निकला है। दरअसल, मृतक महिला द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर प्रेमी द्वारा दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी तरनतारन के लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा, कुलविंदर सिंह उर्फ पिंदा और अमृतसर के अजमेर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा, कुलविंदर सिंह उर्फ पिंदा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अजमेर की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार स्वीटी के लखविंदर सिंह के साथ संबंध थे। उनके पिछले काफी समय से संबंध थे। लखविंदर ने उसे शादी करने का वादा किया था।
शादी नहीं करना चाहता था लखविंदर
जांच अफसर ने बताया कि स्वीटी की और से काफी समय से आरोपी लखविंदर सिंह को शादी के लिए कहा जा रहा था। लेकिन वह हर बार टाल मटोल करता था। वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। जिस कारण उसने स्वीटी को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। उसने इस संबंध में अपने दो साथी कुलविंदर व अजमेर से बात की। जिसके बाद उन्होंने हत्या को सड़क हादसा बनाने के लिए यह पूरी प्लानिंग की और स्वीटी को कार से टक्कर मारी।
मोबाइल व कैमरों से हुआ खुलासा
पुलिस को शुरुआती जांच में शक हुआ। जिसके चलते पुलिस ने कैमरे चैक किए। कैमरों में लखविंदर, कुलविंदर और अजमेर पिछले 3-4 दिन से स्वीटी का कार से पीछा कर रहे थे। वह उसी रैकी कर रहे थे कि कब वह कहां जाती है। जिसके बाद पुलिस को और ज्यादा शक हुआ। पुलिस ने स्वीटी के मोबाइल को ट्रेस किया। जिसमें कई सुराग लखविंदर के बारे में मिले। जिसके बाद पुलिस ने लखविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।