मुद्दे की बात : आख़िर किस दिशा में जा रही युवा-मानसिकता ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नाम से ही नहीं, काम से भी बने शमशेर….

पंजाब की आर्थिक-राजधानी लुधियाना से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जाने-माने शिक्षण-संस्थान पीसीटीई कालेज में बी-कॉम के एक छात्र ने कॉलेज की ही एक इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि छात्र का नाम शमशेर सिंह था, लेकिन अपने नाम के विपरीत उसने ना जाने क्यूं ऐसा बुजदिली वाला कदम उठाया।

बताते हैं कि वह परीक्षा में नक़ल करता पकड़ा गया था। जिसके बाद उसने फौरन ही आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उस छात्र के ऐसा करने के बाद किसे कसूरवार माना जाए। उस नादान छात्र को या उस कालेज-प्रशासन को, जिसने उसे नक़ल करने से रोका या फिर उस समाज को, जिससे शमशेर आंख ना मिला पाने के डर से जान गंवा बैठा। आत्महत्या सच में अनमोल जीवन गंवाने  है। देखा जाए तो आत्महत्या किसी गलती के प्रयाश्चित का सही तरीका नहीं है।

खासतौर पर खुदकुशी का ख्याल मन में आने पर युवाओं को पल-भर अपने पेरेंट्स के बारे में सोचना चाहिए। जो उनकी पैदाइश से पहले कितनी मन्नतें मांगते हैं। फिर उनकी परवरिश कितने अरमानों से करते हैं। उनकी तमाम उम्मीदें अपने बच्चों पर ही टिकी होती हैं। अगर इकलौती औलाद हो तो बुढ़ापे के मुहाने पर खड़े धनवान मां-बाप भी संतान को खोकर कंगाल, विकलांग से भी बदतर स्थिति में मर-मरकर जिंदगी काटते हैं। काश, आत्महत्या करने वाले बच्चे-युवा यह सब सोच लें तो शायद वह बुजदिली वाला ऐसा कदम कभी नहीं उठाएंगे। युवा पीढ़ी को सोचना चाहिए कि बड़ी से बड़ी परेशानी का भी हल होता है। चुनौतियों से हार मानकर आत्महत्या कर लेना कोई हल नहीं है।

अब जरा इसे लेकर मनोवैज्ञानिक नजरिया भी जान लें। जीएचजी खालसा कॉलेज, गुरुसर सुधार के मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ.परमजीत कौर ने गंभीर टिप्पणी की है। उनके मुताबिक शमशेर यक़ीनन बहुत परेशान था और उसे शर्मसार और अपमानित होने का डर  सता रहा था। उसे अपने साथ बीती घटना के बाद होने वाले अपमान और अपने माता-पिता के सामने जाने में शर्म महसूस हो रही थी। जैसा कि हम जानते हैं कि इंसानों के बीच शर्म और अपमान सबसे अधिक महसूस की जाने वाली भावना है। जिससे व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक तनाव भी महसूस होता है। इसलिए हमें इस पर और ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। शर्मिंदगी और डर की भावना कहीं ना कहीं हमारे शारीरिक परिवर्तनों को ट्रिगर कर सकती है। जिससे व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति काम नहीं करती है। यह एक ऐसे स्थिति होती है, जिसमें दिमाग पर इतना तनाव पड़ता है कि यह पूरी तरह से  ब्रेन-हाइजेक कर लेती है। यह एक ऐसी दिमागी-स्थिति है, जो खुद-ब-खुद काम करती है, व्यक्ति खुद के काबू में नहीं होता। इन सबके बीच खासतौर पर माता पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को उनकी गलती का अहसास दिलाए और उन्हें मान लेना भी सिखाए। माता-पिता होने के नाते शुरुआत के दिनों से ही बच्चे को परिवार में रहने वाले लोगों से अच्छे संबंध बनाने और अपमान और शर्म को सही तरह से समझने और अपनाने के तरीके सिखाएं। जिससे वे अपनी गलती को समझें और उसे ठीक करने की सोचें। ये सब चीज़े बचपन से ही बच्चे अपने माता-पिता और दादा-दादी और परिवार में रह कर ही सिखते हैं।

——–

 

डब्ल्यूएचओ समर्थित पहल ‘मिशन उम्मीद’ के साथ पंजाब कैंसर देखभाल में अग्रणी कैंसर की शीघ्र पहचान ही देखभाल की कुंजी है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह डॉ. रोडेरिको एच. ओफ्रिन ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पंजाब के साहसिक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल के लिए मानक उपचार दिशानिर्देशों का भी अनावरण किया

मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को सौ प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब ने करवाई 22.26 लाख कृत्रिम गर्भधारण प्रक्रियाएं; 3.75 लाख सेक्स्ड सीमेन डोज़ की खरीदी: खु़ड्डियाँ पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को पशुओं में बीमारियों की रोकथाम हेतु समय पर टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने के निर्देश दिए पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने और पशुपालकों की खुशहाली के लिए नवाचारी उपायों पर मंथन हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

डब्ल्यूएचओ समर्थित पहल ‘मिशन उम्मीद’ के साथ पंजाब कैंसर देखभाल में अग्रणी कैंसर की शीघ्र पहचान ही देखभाल की कुंजी है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह डॉ. रोडेरिको एच. ओफ्रिन ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पंजाब के साहसिक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल के लिए मानक उपचार दिशानिर्देशों का भी अनावरण किया

मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को सौ प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब ने करवाई 22.26 लाख कृत्रिम गर्भधारण प्रक्रियाएं; 3.75 लाख सेक्स्ड सीमेन डोज़ की खरीदी: खु़ड्डियाँ पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को पशुओं में बीमारियों की रोकथाम हेतु समय पर टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने के निर्देश दिए पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने और पशुपालकों की खुशहाली के लिए नवाचारी उपायों पर मंथन हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

पंजाब सरकार ने 9वें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की • धार्मिक आयोजनों में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे- हरजोत बैंस •धार्मिक कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक आयोजित किए जाएंगे •सभी विभागों को परिश्रम और जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश – तरुणप्रीत सिंह सोंड •कश्मीर और राज्य के विभिन्न हिस्सों से चार धार्मिक जुलूस श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे – हरभजन सिंह ईटीओ •श्री आनंदपुर साहिब के सभी निवासियों, व्यापार संघों, अधिकारियों और पार्षदों को भक्ति के साथ आयोजनों को बेहतर बनाना अपना कर्तव्य समझना चाहिए दीपक बाली