बिजली के अघोषित कटों के कारण पंजाब का व्यापार वेंटीलेटर पर पहुंचा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 मई। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने माता रानी चौक स्थित अपने दफ़्तर मैं प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें राज्य महासचिव और राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (केंद्र सरकार) के सदस्य सुनील मेहरा, ज़िला प्रधान परवीन गोयल और महासचिव और राष्ट्रीय सचिव भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आयुष अग्रवाल उपस्थित थे। इन व्यापारी नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने की गारंटी की सचाई आज सबके सामने आ गई है। आज पंजाब भर में बिजली से लोग परेशान हैं। ख़ासकर के व्यापारी और सनत्तकार वर्ग के लोग हैं। बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के बिजली के 6-8 घंटे के कट लग रहे हैं।  इन व्यापारी नेताओं ने कहा कि पहले जो पंजाब सरकार ने उद्योग और व्यापार के लिए 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली मुहैया का वायदा किया था, सरकार द्वारा आ रही बिजली की क़ीमत उस वायदे के आस पास तक नहीं है। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ इस वर्ष पंजाब का क़र्ज़ तीन लाख करोड़ से बढ़ कर 3.5 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। पंजाब सरकार सब्सिडी के नाम पर 20 लाख करोड़ रुपए की राशि पीएसपीसीएल को देनी बाक़ी है। जिसमें से केवल 9000 करोड़ रुपये अगले 5 साल में 1800 करोड़ रुपये की किश्त के हिसाब से पूरे होने है । इस वर्ष पीएसपीसीएल ने भी अपने आप को नुक़सान से बचाने के लिए क़रीब 800 करोड़ रुपये का क़र्ज़ लिया है।