watch-tv

PCTE कॉलेज में बीकॉम के स्टूडेंट ने 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, की खुदकुशी, पेपर में नकल करते पकड़ा गया था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 मई। लुधियाना के बद्दोवाल में स्थित पीसीटीई कॉलेज में पेपर में नकल मारते पकड़े जाने पर बीकॉम के छात्र ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले छात्र का नाम शमशेर सिंह है। थाना मुल्लापुर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह का आज एनवाइरमेंट साइंस का पेपर था। परीक्षा के दौरान अध्यापक को शमशेर पर नकल मारने का शक हुआ। उन्होंने उसकी चेकिंग की तो शमशेर के पास मौजूद जैमेट्री बाक्स से पर्चियां मिली। पर्चियों में सवालों के जवाब लिखे थे। अध्यापक ने उसे तुरंत एग्जामिनर सुपरीडेंट के पास भेजा। वहां शमशेर ने अपनी गलती कबूल की। इस दौरान वह एग्जामिनेशन सेंटर से निकल कर कालेज की अन्य बिल्डिंग में चला गया। शमशेर ने उस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। खून से लथपथ हालत में शमशेर को तुरंत अध्यापक डीएमसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment