watch-tv

कलेक्टर ने किया प्राथमिक, पूर्व एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल जेवरा के समर समर कैंप का अवलोकन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा

बेमेतरा 21 मई :- कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा आज संकुल केंद्र जेवरा अन्तर्गत प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा में चल रहें समर कैम्प के अवलोकन में पहुँचे | समर कैंप के द्वितीय दिवस रचनात्मक कार्यों को सीखने के कौशल में चित्रकला तथा फूलों की माला तथा सजावट की वस्तुओं का निर्माण करना सिखाया गया | जिलाधीश ने संचालित पीएम प्राथमिक स्कूल में पहुंचकर बच्चों को कराई जा रही समर कैंप और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अपने अंदर की प्रतिभाओं के अनुरूप अन्य गतिविधियों को करने के लिए मंच मिले। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल का विकास करना है। उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से भविष्य में करने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाए, जिससे उन्हें उचित मार्गदर्शन भी मिल सके |
उल्लेखनीय है कि इस समर केम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा, हुनर एवं कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है |
कैम्प अवलोकन के दौरान जिला एसडीएम घनश्याम तंवर, शिक्षा अधिकारी कमल बंजारे, डीएमसी वर्मा, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी जेवरा में बच्चों के बीच पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाया और सीखने की प्रक्रिया को जीवन शैली में अपनाकर सक्रियता का महत्व बताया | समर कैंप में जिला अधिकारीयों द्वारा सभी बच्चों व शिक्षकों के उत्साह वर्धन के लिए संकुल परिवार जेवरा उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया |

Leave a Comment