watch-tv

सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भोपाल 20 May : सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक शाम चार बजे आयोजित हुई। बैठक में संयोजिका श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय, सह संयोजिका श्रीमति आशालता पाठक श्री किशोर कुमार लहरपुरे उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,संयोजिका श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय, सह संयोजिका श्रीमति आशालता पाठक, सदस्य प्रदीप चौबे,आमंत्रित सदस्य श्री अशोक यादव, श्री महेन्द्र दवे,मुख्य निरीक्षका श्री मति गायत्री साहू, वीणा राठौर श्री मति संध्या सोनी पुर्ण कालिक अरुण बघेल की उपस्थिति रही। बैठक का शुभारम्भ ॐ का उच्चारण कर किया गया। बैठक में आगामी कार्य योजना की चर्चा में महावीर मंडल में कार्य विहीन बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई। शिक्षिकाओं निरीक्षिकाओं का मानदेय ऑन लाइन पेमेंट करने की भी चर्चा हुई ।सभी का परिचय हुआ। एवम शीघ्र ही सभी बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई।दिनांक 23 से 25 तक शिक्षित गांव का प्रशिक्षण वर्ग लगाने के विषय में चर्चा की गई । इस बार प्रशिक्षण दो प्रकार से होगा 0 से 2 वर्ष से तक की शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण सेवा विद्या मंदिर में होगा और 2 वर्ष से अधिक कि शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण बनवासी कल्याण आश्रम में होगा। स्वर्गीय विष्णु कुमार जी भाई साहब की स्मृति में दिनांक 25 को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आनंद धाम में चलेगा और 28 में को महावीर मंडल में गोद भराई का कार्यक्रम, गर्भ संस्कार का कार्यक्रम किया जाएगा अतिथि श्रीमती आभा दीदी रहेगी।बस्तियों में कार्य विस्तार कार्य युक्त करने, नव नियुक्त कार्यकारणी सदस्य परिचय,स्वास्थ आयाम द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराए जाने , गोद भराई रस्म,एवम अन्य विषयों पर चर्चा हेतू सभी के सुझाव आमन्त्रित किए गए।सभी महावीर मंडल कार्यकारणी, एवम महिला मंडल की उपस्थिति रही।

कल्याण मंत्र के साथ समापन किया गया।

Leave a Comment