watch-tv

सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल सुनहरी बाग संस्कार केंद्र में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भोपाल 20 May : सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल के सुनहरी बाग संस्कार केन्द्र में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। दानदाता अमित भटनागर द्वारा दो सिलाई मशीनें दान दी गई। जिससे बस्ती की मातृशक्तियों को सिलाई कढ़ाई सिखाया जाएगा। कार्यक्रम में महानगर से डा दिनेश शर्मा, महावीर मंडल सचिव सत्येन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष रामस्वरुप राय, सह संयोजिका श्रीमति आशालता पाठक, सदस्य प्रदीप चौबे, आमन्त्रित सदस्य महेन्द्र दवे, पूर्ण कालिक अरुण बघेल, मुख्य निरीक्षिका श्री मति गायत्री साहू, श्री मति संध्या सोनी, वीणा राठौर, श्री मति बसंती दीदी सहित बस्ती की मातृशक्तियों की उपस्थिति रही।

 

सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ फीता काट कर किया गया।श्री मति आशालता पाठक ने पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर सिलाई मशीनों की पूजा अर्चना की डा दिनेश शर्मा ने कहा कि पुरे भोपाल में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र चल रहे है और आज महावीर मंडल में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ है इससे हमारी माताएं बहनें बेटियां सिलाई कढ़ाई सीख कर स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकती है सचिव सत्येंद्र साहू ने कहा कि सेवा भारती द्वारा पूरे देश में सेवा कार्य चल रहे है आज सुनहरी बाग संस्कार केंद्र में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र आप सभी बस्ती की मातृशक्तियों के लिए खोला गया है आप सभी जरूर सीखें। एवम सेवा भारती के वैभव श्री, निवेदिता, किशोर भारती, भजन मंडली, स्वास्थ आयाम से जुड़े। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति गायत्री साहू ने किया।

Leave a Comment