हंसराज के बाद अब भाजपा के प्रत्याशी बिट्टू किसानों को धमका रहे, चार जून के बाद कर देंगे इनका इलाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गालिब के गांव में विरोध से बौखलाए बिट्‌टू जगरांव में भाजपा-मोदी के विरोधी वोटरों को बता दिया ‘गद्दार’

जगरांव 19 मई। किसान जत्थेबंदियां लगातार भाजपा उम्मीदवारों का घेराव कर अपने सवालों का जवाब मांग रही हैं। इससे बौखलाए फरीदकोट के बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस के बोल बिगड़े। अब लुधियाना लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू तो हंस से दो-कदम आगे निकल गए।

बता दें कि कल जगरांव विधानसभा हल्के में लगते गालिब कलां गांव में बिट्‌टू पहुंचे तो किसानों को भनक लग गई। सैकड़ों किसानों ने घेराबंदी कर बीजेपी उम्मीदवार बिट्‌टू को भूतपूर्व सांसद गुरचरण सिंह गालिब के घर तक पहुंचने नहीं दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उनको वहां से सुरक्षित निकल दिया।

वहां से बैरंग लौटने के चलते जनता के बीच बीजेपी की खासी फजीहत हो गई। लिहाजा वापस लौटकर जगरांव आए बिट्‌टू ने वहां जनसभा में सार्वजनिक मंच से किसानों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने अपना घेराव करने वाली किसान जत्थेबंदियों के नेताओं तक को नकली किसान करार दिया। बीजेपी प्रत्याशी के बोल इतने बिगड़े कि उन्होंने कहा कि जो विरोध करने आते हैं, ये लोग सुबह ही अफीम-चूरा पोस्त का नशा करके निकलते हैं। आप सरकार के इशारा पर उनका विरोध कराया जा रहा है। पुलिस भी खानापूर्ति के लिए ही प्रदर्शनकारियों को रोकने की सिर्फ कोशिश करती है।

फिर सीधे धमकी पर उतरे बिट्टू ने कहा कि चार तारीख (चुनावी नतीजे आने) के बाद विरोध करने वालों का ‘इलाज’ किया जाएगा। जो लोग किसानों के रूप में उनका विरोध कर रहे हैं, वह उनकी वीडियो लगातार बनवा रहे हैं। फिर नसीहत दी कि लोकतंत्र के दायरे में रहकर ही किसानों को विरोध करना चाहिए।

मोदी को वोट नहीं देने वाले गद्दार : फिर मालूम नहीं किस धुन में वोटरों को कोसते बिट्‌टू बोले कि विरोध करने वाले वह लोग गद्दार होंगे, जो भाजपा को वोट नहीं करेंगे। आप पर बरसते बोले कि पंजाब के मुख्यमंत्री पीते हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री पिलाते हैं। देश में 500-500 रुपए लेकर हाथ में झंडियां पकड़ कुछ फर्जी किसान मोदी और उनके विरोध करते हैं, जबकि असल किसान खेतों में काम करता है। दिल्ली में कांग्रेस और झाड़ू एक है, लेकिन पंजाब शुरु होते ही एक दूसरे को गालियां देने लगते हैं।

————

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया

9वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया

पंजाब के हर वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को समझने में सफल हुई पंजाब सरकार: मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरीदकोट में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान लहराया राष्ट्रीय ध्वज ⁠राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया ⁠शहीदों के सपनों को साकार करने का राज्य सरकार का कर्तव्य दोहराया ⁠पंजाब सरकार की जन-हितैषी पहलों के साथ राज्य के चरणबद्ध विकास की तस्वीर प्रस्तुत की

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया

9वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया

पंजाब के हर वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को समझने में सफल हुई पंजाब सरकार: मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फरीदकोट में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान लहराया राष्ट्रीय ध्वज ⁠राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया ⁠शहीदों के सपनों को साकार करने का राज्य सरकार का कर्तव्य दोहराया ⁠पंजाब सरकार की जन-हितैषी पहलों के साथ राज्य के चरणबद्ध विकास की तस्वीर प्रस्तुत की