बैंस के ऑडियो मामले में बिट्टू बोले लाजवाब, पुलिस से शिकायत करेंगे, बैंस मेरे ‘बड़े भाई’
नदीम अंसारी
लुधियाना 19 मई। वाकई सियासी-गलियां बड़ी घुमावदार होती है। बस नेतागण ही जानते है कि कब और किधर ‘कट’ मारना है। ताजा मामला कांग्रेस में शामिल हो चुके पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने एक ऑडियो जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने लुधियाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पर जोरदार सियासी-हमला बोल उनको मंदबुद्धि तक कह डाला।
अब मामले में दिलचस्प ट्विस्ट देखिए, शनिवार शाम ही वायरल हो चुके इस ऑडियो को लेकर बिट्टू रात भर चुप्पी साधे रहे। उन्होंने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते या कहें सार्वजनिक सफाई पेश कर रविवार को जो फर्माया, अब लोग उस पर चुटकियां ले रही हैं। गौरतलब है कि बैंस ने उनकी शान में गुस्ताखी करते हुए उनको आपत्तिजनक उपाधि तक दे डाली। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी ने उनको ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया। इसे उनके संस्कार मानें या बैकफुट पर इस्तेमाल होने वाली भाषा, लोग यही सवाल कर रहे हैं।
बिट्टू का अपेक्षित जवाब आया कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। जिसने भी यह ऑडियो वायरल की है, वह इस संबंध में पुलिस की आईटी सैल में शिकायत करेंगे। उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई है।
वैसे पूर्व सांसद बिट्टू ने यह दलील सौ फीसदी सही दी कि अब चुनाव में इसी तरह का काम ‘चलना’ है। मेरी आवाज सबके पास है। उसी आवाज को कंप्यूटर पर किसने क्या बना देना है, यह पता नहीं। इस ऑडियो को जो चलाएगा, उसके बारे भी शिकायत करेंगे। इसे चलाने का मकसद क्या है ? यह आईटी विभाग देखेगा कि यह जाली ऑडियो किसने बनाई या चलाई है।
मासूमियत से बिट्टू ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऑडियो बैंस ने जारी किया है या नहीं। बैंस मेरे बड़े भाई हैं, हम दोनों एक-दूसरे के साथ चुनाव लड़ते रहे हैं। बैंस पहले मर्दों की तरह चुनाव लड़ते थे, लेकिन अब कांग्रेस में आ गए। कांग्रेसी तो ऐसी बातें कराने में माहिर है।
यहां दुनिया के नामवर शायर मिर्जा गालिब का शेर बिट्टू के ताजा बयान पर सटीक बैठता है कि इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ-खुदा ‘लड़ते’ हैं और हाथ में ‘तलवार’ भी नही। अब यहां उनके असल मुद्दे से भटकाने के सियासी-अंदाज पर दूसरे मशहूर शेर से बड़ा सवाल है कि तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यू लुटा ? भाजपा प्रत्याशी इस ऑडियो को जाली बताते इशारों में मीडिया कर्मियों को भी धमका गए कि इसे चलाने वालों की भी शिकायत करेंगे। खैर, यह तो उनका संवैधानिक अधिकार है। लगे हाथों वह क्या यह भी बताएंगे कि इस ऑडियो के वायरल होने से पहले खुद बैंस अपनी फेसबुक पर लाइव होकर पहले बिट्टू पर संगीन इलजाम लगाए। फिर खुद बताया कि वह बिट्टू से फोन पर बातचीत का ऑडियो जारी कर रहे हैं। अब भाजपा प्रत्याशी क्या यह भी झुठलाएंगे कि बैंस की फेसबुक पर वह खुद नहीं बल्कि उनका मास्क लगाकर उनकी आवाज में ही कोई और यह सब बोल रहा था। चलिए यह भी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के दौर में यह भी मुमकिन है तो अपनी फेसबुक तक हैक होने की शिकायत बैंस ने क्यों नहीं की। अगर बैंस के लाइव-बयान को सही मानते हैं तो फिर सीधे उन पर उनके ही अंदाज में जवाब देते हमला करने की बजाए बिट्टू इतना कुछ होने पर भी उनको बाइज्ज बड़ा भाई क्यों बोल रहे हैं ? जबकि इस ऑडियो चलाने वाले (मय-मीडियाकर्मी) लोगों को ही वॉर्निंग क्यों दे रहे हैं। क्या दाल में कुछ काला है ?
बैंस आडियो जारी होने से पहले अपनी फेसबुक पर लाइव होकर खुद यह बताते हुए कि वीडियो वह जारी करने वाले हैं