watch-tv

अच्छे कारोबारी होने के साथ साथ प्रसिद्ध सामाज सेवी भी थे कमल बजाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 18 मई। कारोबारी कमल बजाज जोनू पिछले दिनों देहांत हो गया था। जिसके चलते उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग शनिवार आठ मई को दोपहर 1 से 2 बजे तक सराभा नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में डाले गए।  इस दौरान उनकी अंतिम अरदास भी की गई। अंतिम अरदास में कारोबारी, सामाजिक व धार्मिक आगू शामिल हुए। जिन्होंने कमल बजाज को श्रद्धांजलि भेंट की और परिवार के साथ दुख व्यक्त किया। पारिवारिक सदस्यों ने कमल बजाज को याद करते हुए कहा कि कमल बजाज की और से अपनी मेहनत के साथ कारोबार को एक मुकाम पर पहुंचाया। वह कारोबारी के साथ साथ एक सामाज सेवक भी थे। इस दौरान कमल बजाज के माता पिता गुरदीप कौर व चरनजीत सिंह बजाज, पत्नी गौरी बजाज, भाई व भाभी मानसी बजाज, लीवतार बजाज मौजूद रहे। इनके अलावा अमनदीप सिंह लूथरा पंजाब नीट, गुरबीर बजाज आर.ए.सी. लग्जरी कार्स, विशाल वशिष्ट मोंटू सीताराम गंधा राम स्वीट्स, दिलप्रीत सिंह गिल नार्थ वेस्ट ग्रुप, गगनदीप सिंह मक्कड़ रोस्टीज की और से श्रद्धांजिल दी गई।

Leave a Comment