बार के ओहदेदारों और ढांडा के हक में जुटे वकीलों में हाथापाई की नौबत से बढ़ा तनाव
लुधियाना 18 मई। यहां कोर्ट कांप्लेक्स स्थित जिला बार एसोसिएशन के दफ्तर में हंगामे के वीडियो वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की है। कई किस्तों में बने वीडियो-एपिसोड देखकर इतना समझ आ रहा है कि दो गुटों में बंटे वकील किसी मुद्दे पर आपस में भिड़े हुए हैं। एकबारगी तो हाथापाई की नौबत तक आने ने माहौल बेहद तनावपूर्ण बना। हालांकि दोनों तरफ खड़े कई जूनियर-सीनियर वकीलों ने हाथापाई पर उतारु अपने सहकर्मियों के बीच पड़कर स्थिति संभाली।
चिंताजनक पहलू यह रहा है कि इस हंगामे के दौरान कई महिला वकील भी आपस में बहस करती नजर आई। जबकि महिलाओं के सामने ही उनके साथी वकीलों ने एक-दूसरे को ललकारते हुए आपत्तिजनक शब्द भी बोले। इसी हंगामे के बीच दोनों ही पक्ष के कई वकील अपने-अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी करते नजर आए। एक पक्ष की अगुवाई सीनियर वकील व बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट हरीश राय ढांडा कर रहे थे। इस पक्ष के कई वकीलों ने उनकी अगुवाई में दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते नारेबाजी भी की। जबकि हंगामे के दौरान बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चेतन वर्मा व कई ओहदेदार अपनी कुर्सियों पर बैठे और कभी खड़े नजर आए। उनके पक्ष में खड़े कई वकील और खुद ओहदेदार भी सारे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग फोन पर करते दिखे। इस पक्ष के वकीलों ने भी प्रतिक्रिया के तौर पर दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते कई आपत्तिजनक शब्द भी बोले।
एक वीडियो एपिसोड में बार रुम के साथ बने एक कमरे का ताला तोड़ने के लिए कई वकील हथोड़ी मंगवाने के लिए आवाज लगाते हैं। बाद में धरना लगाने वाले अंदाज में ढांडा के साथ कई वकील रोष जताते जमीन पर बैठते नजर आते हैं। वायरल हो रहे वीडियो-एपिसोड के साथ यह भी लिखा गया कि बार के प्ले-रुम का बंद ताला तोड़ा गया। शायद विवाद तो इसी मुद्दे पर हुआ, लेकिन हंगामे के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे को ललकारते हुए अन्य बातें भी करते नजर आते हैं।
इस मामले में फिलहाल तक दोनों पक्षों की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। हालांकि सरेआम आपस में वकीलों की इस भिड़ंत को लेकर कई वकील दबी जबान में रोष जता रहे हैं। उनका मानना है कि यदि कोई समस्या थी तो आपस में बैठकर शांतिपूर्वक उसका हल निकाला जा सकता था। दूसरों को नसीहत देने वाले इस पेशे से जुड़े लोगों का समाज में विशेष स्थान और सम्मान होता है। एक-दूसरे के खिलाफ सबूत के तौर पर वीडियो बनाना ही सबसे बड़ी चूक साबित हो गई। नतीजतन बार रुम के अंदर की बात अब सार्वजनिक हो गई है। यह विवाद बार एसोसिएशन के इतिहास में शर्मनाक घटना के तौर पर दर्ज हो गया।