लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस मुस्तैद
(राजदीप सिंह सैनी)
लुधियाना 17 मई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम करने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच सुरक्षा प्रबंधों के चलते शुक्रवार को स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला लुधियाना पहुंचे। जहां उनकी और से लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल, डीआईजी लुधियाना रेंज और बाकी पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान डीजीपी की और से पुलिस अधिकारियों को शहर में सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने के आदेश दिए गए। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनाव व सिक्योरिटी संबंधी उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा भी की। जबकि डीजीपी की और से पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ऑपरेशनों पर ज्यादा फोक्स करने संबंधी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस द्वारा जो जो कार्य किए जा रहे हैं, उनके बारे में भी विचार किया गया। स्पेशल डीजीपी शुक्ला ने कहा कि वह यह भी यकीनी बना रहे हैं कि पंजाब में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सुरक्षा व प्रोटेक्शन पर पूरा फोक्स किया जा सके, ताकि वह आराम से अपने चुनाव प्रचार कर सकें।
सीआरपीएफ व पैरामिल्ट्री फोर्स होगी तैनात
डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब के लिए 292 सीआरपीएफ व पैरामिल्ट्री फोर्स की कंपनियां मंगवाई गई हैं। जिसमें से 26 कंपनियां पहुंच चुकी है। जबकि बाकी की टीमें रोजाना आ रही है। इन कंपनियों को जल्द सड़कों पर उतारा जाएगा। इस दौरान चुनाव के साथ साथ राज्य के लोगों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा।
गैंगस्टरों व अपराधियों खिलाफ शुरु किए ऑपरेशन
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस की और से गैंगस्टरों व अपराधियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन शुरु किए गए हैं। ताकि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से पूरे किए जा सके। इसके अलावा सड़कों पर भी नाकाबंदी व चैकिंग बढ़ा दी गई है। चैकिंग के दौरान अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है। इसी के साथ बॉर्डर इलाकों में ज्यादा सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। ताकि बॉर्डर पार से कोई आसामाजिक तत्व व पदार्थ पंजाब में न आ सके।
पंजाब में 13 हजार संवेदनशील बूथ, बढ़ेगी सुरक्षा
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सामने आया है कि पंजाब में 13 हजार के करीब संवेदनशील बूथ हैं। जिन पर इलेक्शन कमिशन के आदेशों के मुताबिक चुनाव के समय सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। अगर चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के समय पुलिस की हर व्यक्ति पर पैनी नजर रहेगी। इसी के चलते बिना माहौल बिगाड़े शरारती तत्व चुनाव होने दें।
94 प्रतिशत असलह जमा, बाकी के लिए बनाई कमेटियां
डीजीपी शुक्ला ने कहा कि पंजाबभर में 94 प्रतिशत असलह जमा हो चुका है। बाकी का असलह भी जमा किया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कमेटियां बना दी गई है। जल्द वह असलह भी जमा करवाया जाएगा। हर पहलू पर पुलिस समीक्षा कर रही है। इसके लिए हर थाने टीमें भी अपने सत्र पर असलह जमा कराने के प्रोसेस पर जोर दे रही हैं।
रिकवरी करने में देश में पंजाब चौथे नंबर पर
अधिकारी ने कहा कि चुनाव के लिए जगह जगह नाकाबंदी की गई है। हर वाहन की चैकिंग की जा रही है। डीजीपी के अनुसार पंजाब में अब तक करोड़ों रुपए का नशा व कैश की रिकवरी हो चुकी है। जबकि पंजाब देश की चौथी स्टेट है, जहां पर इतनी भारी संख्या में रिकवरी हुई है। अधिकारी अनुसार पुलिस द्वारा 24 घंटें अलग अलग जगह पर नाके लगाए जा रहे हैं। इस दौरान कार चालकों की चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक चैकिंग की जा रही है।