गुरदासपुर : शिअद उम्मीदवार डॉ.चीमा को चुनाव आयोग ने थमा दिया है नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिअद उम्मीदवार पर चैनलों से पेड न्यूज

चलवाने का आरोप, 48 घंटे में मांगा जवाब

गुरदासपुर/यूटर्न/17 मई। चुनाव प्रचार चरम पर होने के कारण इस लोकसभा सीट पर इलैक्शन कमीशन पूरी तरह चौकन्ना है। यहां रिटर्निंग ऑफिसर ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार डॉ. दलजीत सिंह चीमा को कुछ चैनलों में पेड न्यूज पोस्ट कराने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पठानकोट में स्थापित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति ने चुनाव अधिकारी को इस बाबत ब्योरा भेजा था। जिसके अनुसार 14 मई को कुछ चैनलों पर शिअद उम्मीदवार डॉ. चीमा के पक्ष में कथित पेड न्यूज चलाई गई। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला चुनाव अधिकारी की ओर से डॉ. चीमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही उनसे 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद पेड न्यूज के संबंध में आगे की कार्रवाई होगी।

———-

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी