फिरोजपुर 17 मई। पंजाब के बहुचर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड से जुड़े कोटकपूरा और बहबल कलां गोलीकांड की सुनवाई शुक्रवार को फरीदकोट अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान आरोपी पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा हाजिर रहे। जबकि अन्य इस मामले के आरोपियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 जुलाई 2024 निर्धारित की। बता दें कि 2015 में फरीदकोट जिले के रगाड़ी गांव में श्री गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना घटित हुई थी। जिसके विरोध में 14 अक्टूबर 2015 को सिख संगत द्वारा कोटकपुरा बत्ती वाला चौक और बहिबल कलां में शांति पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस पर पुलिस कार्रवाई के दौरान कोटकपुरा में कई लोग घायल हुए थे। जबकि बहिबल कलां में पुलिस की गोलीबारी में दो सिख युवकों की मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद पूरे पंजाब में धार्मिक और सियासी भूचाल आ गया था। इस मामले में अब तक सिख संगत के द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है। हालांकि इस मामले की सुनवाई अदालत में तेजी से आगे बढ़ रही है।
बरगाड़ी बेअदबी कांड में आरोपी पूर्व SSP चरणजीत शर्मा कोर्ट में हुए पेश, 19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं