watch-tv

एक्टिवा पर राशन लेने जा रहे बुजुर्ग से बाइक सवारों ने छीना मोबाइल, लोगों ने दबोचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 17 मई। जगराओं के गांव अखाड़ा में एक्टिवा सवार बुजुर्ग से बाइक सवार दो लुटेरे मोबाइल छीनकर भाग निकले। लेकिन बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोगों ने बाइक सवार दो लुटेरों को पकड़ लिया। जिसके बाद उनकी पिटाई की। जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना सदर की पुलिस ने शेरावाला गेट गांव अखाड़ा के बूटा सिंह की शिकायत पर बुर्ज नकलिया के समनदीप सिंह और गालिब कलां के हरपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। चौकी काउंके कलां के एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित बूटा सिंह घर के लिए राशन लेने के लिए एक्टिवा पर जगराओं गया था। जब वह वापस अपने घर गांव अखाड़ा की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में अखाड़ा नहर से थोड़ा आगे गांव की ओर मोड़ पर बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल छीन लिया। इसी बीच उसने शोर मचाया तो खेतों और आसपास काम कर रहे लोगों ने बाइक सवार दो लुटेरों को पकड़ लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरपाल सिंह ने बताया कि वह बस ड्राइवर का काम करता है। जबकि दूसरा उसका साथी उसके साथ रहता है।

Leave a Comment