लुधियाना 16 May : श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर सिविल लाइन में संकीर्तन सम्राट पूज्य पाठ प. जगदीश चंद्र कोमल जी का जन्मदिन जानकी जयंती के रूप में उत्सव दिन वीरवार को प. राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मनाया गया।सबसे पहले प्रातकाल पूजा अर्चना हुई।उसके बाद श्री हरिपाल आहूजा एवम अपने साथियों द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ किया गया उसके बाद श्री सिद्ध पीठ परिकर द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।भजन:-गुरुदेव तुमारी जय होवे,महाराज तुमारी जय होवे”,”गुरुदेव आपके चरणों में कोटि कोटि नमन”,”गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना”,”आदि भजनों से झूमे श्रद्धालु।प. श्री राज कुमार शर्मा जी ने सभी को पंडित जगदीश चंद्र कोमल जी के जन्मदिन की बधाई दी।उन्होंने यह दिन हम सब जानकी जयंती के रूप में मनाते है।उन्होंने कहा इस दिन को उनके शिष्य बड़े चाह और जोश के साथ मनाते है।उन्होंने कहा कि पंडित जी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत थे,उन्होंने हम सब का मार्ग दर्शक किया।हरिनाम संकीर्तन की तरफ हमको पंडित जी ने जोड़ा। नौजवान पीढ़ी को उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और हमे हमे अपना ज्यादा से ज्यादा समय हरिनाम संकीर्तन की तरफ लगाना चाहिए।संकीर्तन के बाद सभी को प्रशाद दिया गया।
श्री दंडी स्वामी मंदिर में संकीर्तन सम्राट प. जगदीश चंद्र कोमल के जन्मदिन को जानकी जयंती स्वरूप मनाया
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं