watch-tv

अमृतसर में सीएम मान व केजरीवाल ने निकाला रोड शो, केजरीवाल अपने जेल जाने से बचने को मांग रहे वोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 16 मई। शराब पॉलिसी घोटाले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो निकाला। इससे पहले केजरीवाल ने गोल्डन टेंपल और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका।काली माता मंदिर के पास अरविंद केजरीवाल ने स्पीच करनी थी। यहां कुंवर विजय प्रताप समर्थकों के साथ इंतजार में थे। लेकिन केजरीवाल, मुख्यमंत्री मान के साथ कार में बैठकर निकल गए। उन्होंने स्पीच भी पीछे की ओर कुंवर के पास रुके भी नहीं। इस दौरान केजरीवाल की और से भाषण दिया गया। जिसमें वह लोगों को यही कहते रहे कि जनता उन्हें वोट देंगी तो वह जेल नहीं जाएंगे। मतलब कि अपने जेल जाने से बचने को केजरीवाल की और से वोट मांगी का जा रही है।

जेल जाऊंगा या नहीं, आप पर निर्भर
केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस में फंसा कर जेल में डाल दिया था। जब मान साहब मुझसे जेल में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश है या नहीं। मै यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला है। हमने दिल्ली और पंजाब में बिजली माफ कर दी, इसलिए मुझे जेल में डाला। सरकारी स्कूल सुधारे, क्या इसलिए जेल में डाला। मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। मैंने दिल्ली में ढाई करोड़ लोगों के लिए इलाज का इंतजाम किया। लेकिन जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन दवाई नहीं दी। ऊपर वाले की कृपा देखो 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई। मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट डालना है या मुझे जेल भेजना है।

Leave a Comment