दोस्त को घर में छिपाने पर बदमाशों ने 2 सगे भाइयों पर किया तेजधार हथियारों से हमला, एक की मौत, दुसरा गंभीर जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 मई। सलेम टाबरी में अपने दोस्त को घर में छिपाने पर बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा दो सगे भाइयों पर किरच व अन्य तेजधार हथियारों से वार किए। जिस कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे सीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक युवक की पहचान शम्मी के रुप में हुई है। जबकि जख्मी साजन है। मामले की सूचना मिलने पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार शम्मा के दोस्त अजय का इलाके में रहने वाले बाप-बेटे के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी।

बाहर से हमलावर बुला कराया हमला
जानकारी के अनुसार अजय के साथ रंजिश रखने वाले बाप-बेटे की और से बाहर से हमलावर बुलाए गए थे। उन्होंने अजय पर हमला कर दिया। उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की और भागते हुए शम्मी के घर आ गया और छिप गया। शम्मी और साजन ने उसे अपने घर में पनाह दी। जब इसकी जानकारी हमलावरों को हुई तो हमलावर सम्मी और साजन के घर भी पहुंच गये और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। उन्होंने हमलावरों से कारण पूछा तो हमलावरों ने दोनों भाइयों शम्मी और साजन पर खंजर से हमला कर दिया, जिससे शम्मी की मौत हो गई।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री