जगराओं 15 मई। जगराओं में सीढिय़ों के रास्ते दो दुकानों में घुसे चोरों ने लाखों रुपये का समान चुरा लिया। चोर दोनों दुकानों से बर्तन, अंडर गारमेंट्स, पर्स, नोटों के हार व आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुराकर ले गए। अगली सुबह जब दुकानदार आए तो घटना का पता चला। दुकान के अंदर समान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर करते हुए सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए।
रात को 9 बजे की थी दुकान बंद
इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए एक दुकान जिंदल फैंसी स्टोर के मालिक सरदारी लाल जिंदल ने बताया की रात 9 बजे को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब अगले दिन सुबह आकर दुकान का शटर खोला। तो दुकान के अंदर रखा हुआ सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कीमती कॉस्मेटिक का समान, लेडीज, जेंट्स अंडर गारमेंट्स, लेडीज पर्स, नगदी और नोटों के हार चुरा कर ले गए। जिनकी कुल कीमत एक लाख रुपए के करीब है। इस सबंधी दुकान के मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया,कि चोर दुकान के काउंटर के दराज से एक चांदी का कड़ा, एक चांदी की डिब्बी और दुकान में रखें कुछ बर्तन चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए के करीब है।