पंजाब में चढ़ते तापमान से चुनाव आयोग भी चिंतित, मतदाताओं को गर्मी-लूं से बचाने को किया इंतजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लगभग डेढ़ लाख मिड-डे मील और आशा वर्करों की होगी पोलिंग बूथ पर तैनाती वोटरों की सेहत का ख्याल रखने को

चंडीगढ़ 14 मई। लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को खाने या सेहत से जुड़ी दिक्कत आने पर मौके पर ही मदद मिलेगी। पंजाब में निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए मिड डे मील वर्करों और हीट वेब मैनेजमेंट के लिए आशा वर्करों की तैनाती की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक इसके लिए मिड डे मील वर्करों व आशा वर्करों को रोजाना 200 रुपये मान भत्ता दिया जाएगा। यह आदेश निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिलों के अधिकारियों को जारी किए गए हैं। उन्हें यह मान भत्ता दर्जा चार कर्मचारियों को दिए जा रहे भत्ते की तर्ज पर मिलेगा। आदेश में किसी तरह कोई कोताही होती है तो आयोग द्वारा उस पर कार्रवाई भी होगी। गौरतलब है कि राज्य में इस बार करीब डेढ़ लाख मुलाजिम चुनाव डयूटी देंगे। इसमें विभिन्न वर्गों के मुलाजिम शामिल हैं।
बता दें कि चुनाव में इस बार मतदान का लक्ष्य 70 फीसदी रखा गया है। पांच लाख वोटर 18 से 19 साल के बीच में है। जो कि इस बार पहली बार मतदान करेंगे। लिहाजा चुनाव आयोग इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है।
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की कोशिश उनके इस तजुर्बे को यादगार बनाने की है। जिसके लिए युवा वोटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा आयोग की कोशिश है कि किसी भी वोटर को मतदान के लिए ज्यादा दूर न चलना पडे़। दो किलोमीटर के अंदर ही मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा आयोग की तरफ से सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पंजाब में इस बार 2.14 करोड़ लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 5.28 लाख पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 1.89 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है। महिला वोटर एक करोड़ 1 लाख 53 हजार 767 व पुरुष वोटर 1 1267019 है।
24451 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। 16517 गांवों और 7934 शहरों स्थापित किए गए है।
———-

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया