सो रहे परिवार के घर घुसे चोर, नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 मई। लोहारा स्टार रोड स्थित ढिल्लों नगर में चोरों ने सो रहे परिवार के घर को निशाना बनाया। जहां चोर पहले एक घर में घुसे और वारदात की। जिसके बाद दीवार फांदकर दूसरे घर में सो रहे परिवार सामान चुरा ले गए। चोरों द्वारा करीब 12 हजार नकदी, मोबाइल व अन्य जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए। थाना डाबा की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी देते गणेश कुमार पप्पू ने कहा कि उनकी जॉइंट फेमिली है। रोजाना की तरह पूरा परिवार रात को सो गया। रात करीब करीब डेढ़ बजे के बाद दो अज्ञात युवक उनके घर के बाहर आए। उनके पड़ोसियों के घर को पहले बदमाशों ने निशाना बनाना चाहा। लेकिन वहां चोरी नहीं कर सके।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चोर के साथी ने घर के बाहर ही खड़ा रहा। पड़ोसी के घर वारदात न कर पाने पर चोर, उनके घर में घुस गया। वह कमरे में सो रहे थे। रात को उनका मोबाइल चार्जिंग पर लगा था जिसे चोर ले गए। कमरे के दरवाजे पर कपड़े लटकाए थे जिसे बदमाश अपने साथ ले गया। पेंट की जेब में करीब 12 हजार रुपए थे। उन्होंने किसी व्यक्ति को पेमेंट करनी थी। यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री