कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग ने कर दिया नामाकंन, रास्ते में मिले आप उम्मीदवार पप्पी से मिला लिया ‘हाथ’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी उम्मीदवार का दावा गलत, सिर्फ वो ही नहीं, कांग्रेसी उम्मीदवार वड़िंग भी तो हैं ऑन-रिकॉर्ड करोड़ों के कर्जदार

लुधियाना/यूटर्न/13 मई। इस हॉट-सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोमवार को अपना नामाकंन-पत्र दाखिल किया। जबकि उनकी पत्नी ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।

यहां गौरतलब हैं कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे राजा वड़िंग की सालाना आमदन अपनी पत्नी से काफी कम है। उनकी पॉपर्टी भी पत्नी से कम है। बाकायदा यह जानकारी दोनों ने अपने नामांकन पत्र में दी हैं। अमृता वड़िंग की आमदनी 2018-19 के मुकाबले तीन गुणा तक बढ़ चुकी हैं, वहीं राजा वड़िंग की आमदन में भी तकरीबन ढाई गुणा की बढ़ौतरी देखने को मिली है।

सबसे गौरतलब पहलू यह है कि वड़िंग परिवार पर मौजूदा वक्त तकरीबन 4.50 करोड़ का लोन है। जिसमें 3.11 करोड़ रुपए का लोन अमृता वड़िंग और 1.34 करोड़ का लोन राजा वड़िंग पर है। दिलचस्प पहलू यह है कि लुधियाना से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू ने तंज कसा था कि वह तो कर्जदार हैं, जबकि वड़िंग करोड़ों की कार-कोठी के मालिक हैं।

———

 

 

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया