watch-tv

जूस देरी से पीने पर पति समेत ससुरालियों ने की महिला से मारपीट, अस्पताल भर्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दसूहा 13 मई। दसूहा में एक महिला द्वारा जूस देरी से पीने की बात पर ही उसके पति व ससुराल वालों ने बुरी तरह से मारपीट की। महिला के गर्दन व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान उसकी डेढ़ साल की बेटी के भी चोटें आईं। डेढ़ घंटा टार्चर करने के बाद उसे मायके परिवार छोड़ आए। जिसके बाद मायके परिवार ने उसे दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पिछले चार दिनों विवाहिता अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी के साथ अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं दसूहा पुलिस को अभी मामले संबंधी शिकायत नहीं दी गई है। पीड़िता रुपिंदर कौर निवासी गांव कोलपुर ने बताया कि 2 वर्ष पहले उसकी शादी टांडा उड़मुड में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मेरे मायके परिवार के गरीब होने के कारण मुझे अक्सर टार्चर किया जाता रहा। बीती 8 मई को शाम तकरीबन 5 बजे घर में सभी बैठे जूस पी रहे थे। तभी मेरी सास ने मुझे जूस जल्दी पीने को कहा और साथ-साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। इसके बाद पति और ससुर ने बोलना शुरू कर दिया। जिसके बाद मारपीट की।

Leave a Comment