शादी करके लड़की गई विदेश, बाद में पति को बुलाने से किया इंकार, मारी 37 लाख की ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 मई। मोगा के गांव में बूटर में एक लड़की व  उसके माता पिता ने एक युवक को विदेश ले जाने का झांसा देकर शादी करके 37 लाख रुपए खर्च करवा दिए। जिसके बाद लड़की विदेश चली गई। लेकिन फिर लड़के को बाहर बुलाने के लिए 25 लाख और मांगे। थाना बधनी कलां की पुलिस ने वाडा भाई के रहने वाले जगतार सिंह की शिकायत पर गांव बूटर के गुरचरण सिंह, उसकी बेटी मनप्रीत कौर और पत्नी सुखविंदर कौर पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जगतार सिंह के बेटे जसप्रीत सिंह के साथ शादी कर विदेश ले जाने के लिए आरोपी गुरचरण सिंह ने अपनी बेटी मनप्रीत कौर की शादी करवा दी। जबकि बेटे को विदेश जाने और पीआर करवाने के लिए 37 लाख का खर्चा करवा दिया। जिसके बाद मनप्रीत कौर विदेश चली गई। लेकिन जब उन्होंने बेटे को विदेश बुलाने के लिए कहा तो आरोपियों ने 25 लाख रुपए की मांग की। पैसे न देने पर विदेश न भेजने की धमकी भी दी। पैसे न देने पर बेटे जसप्रीत की पत्नी मनप्रीत की ओर से भी मेरे बेटे को बुलाने से मना कर दिया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री