watch-tv

अंदर की बात : आप के हो जाएंगे बीजेपी के सलारिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चर्चा, गुरदासपुर सीट से टिकट न मिलने से खफा सलारिया मान सरकार के मंत्री हरजोत बैंस के जरिए मिले सीएम से  

लुधियाना, 13 मई। तेजी से बढती गर्मी के साथ पंजाब में सियासी-तापमान भी चरम पर है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा सियासी झटका लगने वाला है। किसी भी वक्त बीजेपी के गुरदासपुर सीट से टिकट के दावेदार व चर्चित नेता स्वर्ण सलारिया पाला बदल सकते हैं। वह आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि सोमवार को यहां आए सीएम भगवंत मान के साथ इस बाबत उनकी गुप्त बैठक भी हो चुकी है। उनको मिलाने वाले मान सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सलारिया की मुलाकात लुधियाना में ही सीएम से करवाई है।

गौरतलब है कि टिकट कटने के बाद सलारिया ने घोषणा की थी कि वह गुरदासपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने से भी इन्कार करते हुए कहा था कि वह एक ‘अच्छी पार्टी’ के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे। सलारिया ने यह भी कहा था कि सही वक्त पर यह स्पष्ट हो जाएगा। यह एक अच्छी और जीतने वाली पार्टी होगी। सलारिया ने सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से 2017 का उपचुनाव लड़ा था। वह कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हार गए थे। जाखड़ अब भाजपा के पंजाब प्रमुख हैं। सलारिया ने कहा था कि मैं पिछले कई वर्षों से निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरे क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि वे मेरी जीत सुनिश्चित करेंगे। मैं गारंटी देता हूं कि मैं 2.50 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतूंगा। मैंने बीजेपी से टिकट की मांग नहीं की थी। उन्होंने जिसे भी टिकट दिया है, उसे शुभकामनाएं।

————-

Leave a Comment