watch-tv

सीएम ने किया पातर ने नाम पर अवॉर्ड का ऐलान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सालाना अवॉर्ड के तहत उभरते हुए कवियों को मिला करेगा सम्मान के तौर पर एक लाख इनाम

लुधियाना 13 मई। नामवर पंजाबी कवि स्व.डॉ.सुरजीत पातर के नाम पर पंजाब सरकार अवार्ड शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि इस अवॉर्ड के तहत एक लाख का इनाम दिया जाएगा। यह सालाना अवॉर्ड उभरते हुए कवियों को दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह अवार्ड 8वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन स्तर तक के स्टूडेंट्स के लिए होगा। पातर अवार्ड के विजेता को हर साल एक लाख रुपए व यादगारी चिन्ह भेंट किया जाएगा। भाषा विभाग की तरफ से इस अवार्ड की अगुवाई की जाएगी। यहां गौरतलब पहलू है कि पातर अवार्ड में राज्य सरकार का किसी तरह कोई दखल नहीं रहा करेगा। बाकायदा इसके लिए एक पैनल गठित किया जाएगा। जिसमें उभरते कवियों को ही शामिल किया जाएगा। इसके अलावा ग्रेजुएशन स्तर के विद्यार्थियों के बीच कविता-काव्य मुकाबला भी करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के अनुसार जो भी मांगपत्र डॉ. पातर के साथियों ने दिए है, उन पर भी पूरी गंभीरता से अमल किया जाएगा। बता दें कि डॉ.पातर ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी सेवाएं दी थीं। जबकि मौजूदा सीएम मान उनके बड़े प्रशंसकों में शुमार रहे हैं। इसी वजह से वह सिर्फ डॉ.पातर को श्रद्धांजलि देने ही नहीं आए, बल्कि उनकी अर्थी को भी कंधा देकर अपने जज्बातों का इजहार कर गए।
———–

Leave a Comment