शिव कौड़ा
फगवाड़ा 11 मई : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को आगामी 1 जून तक अन्तरिम जमानत मिलने का स्वागत करते हुए पार्टी के जिला कपूरथला सचिव अशोक भाटिया ने आज यहां वार्तालाप में कहा कि अरविंद केजरीवाल को न्यायालय से भी और लोकसभा चुनाव के मतदान में जनता से भी पूर्ण न्याय मिलेगा। क्योंकि उन्होंने किसी तरह का कोई गलत काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने भी जमानत मंजूर करते समय ई.डी. से यही सवाल किया कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही गिरफ्तारी क्यों की गई जिसका उनके वकील के पास जवाब नहीं था। अशोक भाटिया ने कहा कि भाजपा के रथ को रोकने का साहस केवल अरविंद केजरीवाल में है और यही वजह है कि उन्हें जेल में डालकर मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की आवाज दबाना चाहती थी लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं हुई है। दिल्ली और पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में भी इस बार आप पार्टी बढिय़ा प्रदर्शन करेगी और लोकसभा में आपके सांसदों की बड़ी संख्या होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बल पर जनता से वोट मांगा जा रहा है और वोटरों का भारी समर्थन भी मिल रहा है। जिसकी मिसाल होशियारपुर सीट से नामांकन दाखिल करते समय आप उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के रोड शो में उमड़े जनसमूह के रूप में सामने है। उन्होंने कहा कि इस बार होशियारपुर सहित पंजाब की सभी तेरह सीटों पर आम आदमी पार्टी का ही परचम फहरायेगा। जिसकी तस्वीर 1 जून के मतदान के बाद 4 जून को नतीजों के साथ स्पष्ट हो जायेगी।
तस्वीर :