हवा हवाई’ थीम पर वीनस लेडीस क्लब ने बॉलीवुड पार्टी अयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 11 May : ‘हवा हवाई’ थीम पर वीनस लेडीस क्लब का नया सत्र शुरु किया और बॉलीवुड पार्टी अयोजित की। कलब की डायरैक्टर कुलजीत वालिया और चेयरपर्सन मनमोहन खरबंदा के द्वारा सभी क्लब मेंबर्स का स्वागत किया गया। अध्यक्ष शैली खरबंदा और उपअध्यक्ष सलोनी गोयल ने सभी मेंबर्स को वेलकम गिफ्ट दिया। हवा हवाई थीम के अनुसार लेजेंड्री श्रीदेवी को श्रद्धाजंलि दी गई। रजनी, बबीता, कमलप्रीत, किरण खरबंदा, निधी और सोनिका ने श्रीदेवी के गानों पर डांस किया और सभी का दिल जीत लिया । 50 से ऊपर के मेंबर्स का रैपं शो करवाया गया । मोनिका ने मंच का संचालन किया। रमन और किरण ने तंबोला की गेम करवाई। इस मौके पर क्लब में कई स्टॉल भी लगाए गए। सारी टीम ने मिल कर श्रीदेवी के गानों पर धूम मचाई।

 

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया