फरीदकोट 10 मई। फरीदकोट में एक 5 साल के बच्चे को उसके जन्मदिन के दिन ही एक ट्रक चालक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, जबकि मौके से ट्रक ड्राइवर फरार होने मे सफल रहा। बच्चे की पहचान अनमोल के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर फरीदकोट जीआरपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अनमोल अपनी मम्मी व नानी के साथ अपने जन्मदिन पर गिफ्ट खरीदने के लिए जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी सोनू ने बताया कि इसी में से एक ट्रक नियंत्रित होकर बच्चों के ऊपर चढ़ गया और ट्रक का पिछला टायर बच्चों के सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया
फरीदकोट सबडिवीज़न के डीएसपी शमशेर सिंह गिल ने बताया कि मौके पर घटना की सूचना मिलती ही पुलिस टीम पहुंच गई थी, परंतु मामला जीआरपी फरीदकोट थाने का होने कारण मामले को अब फरीदकोट जीआरपी द्वारा देखा जा रहा है। मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है परंतु ट्रक ड्राइवर फरार है आगे की कार्रवाई चल रही है।