watch-tv

जिंदा व्यक्ति को मृतक बता ज्वाइंट CP ने कर डाली पीसी, हत्या में पत्नी की अरेस्ट, लाश आर्मी के रिटायर्ड अफसर की निकली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब पुलिस का अनोखा कारनामा आया सामने

जालंधर 10 मई। पंजाब पुलिस आए दिन अपने अनोखे कार्यों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब एक नया कारनामा सामने आया है। जिसमें जालंधर में एक व्यक्ति विनोद उर्फ नकुल को मरा हुआ बताकर उसके मर्डर की ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने प्रैस कांफ्रेस भी कर डाली। जबकि उक्त व्यक्ति की पत्नी हिमाचली देवी पर हत्या का पर्चा भी कर दिया। लेकिन बाद में पता चला कि मरा हुआ व्यक्ति कोई ही है। वह लाश बरनाला के रहने वाले आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर योगराज खत्री (50) की निकली।
हिमाचली देवी ने पहले पुलिस को बताया था कि मरने वाला व्यक्ति उसका लिव इन पार्टनर विनोद उर्फ नकुल है। वह उसे पत्नी कहता था, इसलिए उसने शराब में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद साथी के साथ मिलकर उसका शव ठिकाने लगा दिया। बरनाला पुलिस जांच करते हुए लाश मिलने वाले घर तक पहुंची तो पूरे केस का खुलासा हो गया।

लाश गलाने को खरीदा था 30 किलो नमक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिमाचली देवी ने हत्या से पहले गदईपुर स्थित कई दुकानों से करीब 30 किलो से ज्यादा नमक खरीदा। जिससे हत्या के बाद लाश गलाई जा सके और बदबू न आए। मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ और बदबू आने लगी। जिससे हिमाचली देवी की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हिमाचली देवी ने योगराज की हत्या क्यों की।

3 मई को घर में मिली लाश

3 मई को गदाईपुर इलाके में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि इलाके में लाश सड़ने की गंदी बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक घर में बेड के बॉक्स से व्यक्ति की लाश मिली। उस दौरान मृतक की पहचान विनोद कुमार उर्फ नकुल कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से साथ रहने वाली महिला हिमाचली देवी को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हिमाचली देवी ने विनोद को शराब में जहर मिलाकर दिया था। इसके बाद विनोद की मौत हो गई। उसने जानकार सनोज को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सनोज जिस घर में किराए पर रहता था, उसी घर के बेड में उन्होंने विनोद की लाश छिपा दी।

बरनाला पुलिस गुमशुदा की तलाश में जालंधर पहुंची
उधर, 2 मई को पूर्व आर्मी ऑफिसर योगराज खत्री का परिवार बरनाला पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचा। परिवार ने पुलिस को बताया कि योगराज बीते दिन किसी काम से बाहर निकला था। 2 से 3 मई तक उसने अपने घर पर 2 बार फोन किया। मगर, 3 मई की रात के बाद खत्री का फोन बंद हो गया था। पहले परिवार को लगा कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। जब योगराज का फोन नहीं आया तो उन्होंने उसे तलाशना शुरू कर दिया। बरनाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सबसे पहले योगराज की मोबाइल लोकेशन पता करवाई। इस बीच पुलिस को पता चला कि योगराज की आखिरी लोकेशन जालंधर के गदईपुर में स्थित एक घर की है।

Leave a Comment