बॉर्डर एरिया से लोगों के शुरू करवाए जाएँगे व्यापार – सोढ़ी
लुधियाना 9 मई। भाजपा की और से पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है। बॉर्डर शहर फ़िरोज़पुर से पूर्व कांग्रेस मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी को प्रत्याशी घोषित किया गया। प्रत्याशी सोढ़ी से यूटर्न टाइम न्यूज़पेपर की टीम ने खास बातचीत की। इस दौरान पूछा गया की बॉर्डर इलाके में सामान्य इलाके के मुकाबले कैसे मुशकीलें रहती है और उन्हें कैसे सुलझाएंगे वहीं किसानों की नाराजगी का कैसे सामना किया जाएगा। जिस पर सोढ़ी ने कहा की बॉर्डर एरिया दूसरे एरिया से अलग रहता है। क्यूँकि वहाँ पर हर समय चोकसी रखनी पड़ती है। जिसके चलते सोढ़ी ने कहा के उनकी पहल रहेगी के पहले बॉर्डर को पूरी तरह से सील रखकर लोगों की सुरक्षा की जाए। इसी के साथ बॉर्डर पार से आने वाले नशे को लगाम लगाई जाएगी। जबकि उन्होंने कहा के उनकी पहल रहेगी की बॉर्डर एरिया से कारोबार शुरू करवाए जाए। क्यूँकि आज तक किसी भी सांसद ने लोगों के बारे में नहीं सोचा। लेकिन उनकी और से लोगों के व्यापार शुरू करवाकर उन्हें तरक़्क़ी के रास्ते पर लाया जाएगा।