पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा, कैसे मरीं एक साथ इतनी सारी भैंस, संगरुर का मामला
संगरुर 9 मई। यहां एक अजीब हादसा पेश आया। कपियाल गांव में खेत पर लगे ट्यूबवेल का जहरीला पानी पीने से 18 भैंसों की मौत हो गई। जबकि 14-15 भैंसों की हालत बिगड़ गई। मरने वाली भैंसों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए।
पशु चिकित्सकों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भैंसों की मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। गुर्जर समुदाय के पीड़ित मूसा खान और गामा खान ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं। करीब 25-30 साल से संगरूर जिले के धुरा गांव में अपने डेरे में रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे रोजाना अपने जानवरों को चराने के लिए अलग-अलग गांवों में ले जाते हैं। वहीं खुले स्थानों पर अपने जानवरों को चराते हैं। जिसके चलते वह अपनी 32 भैंसों को चराने के लिए संघरेड़ी से कपियाल गांव वाली सड़क पर निकले थे। तभी भैंसों को एक खेत में लगे ट्यूबवैल से पानी पिलाया तो वे एक-एक करके जमीन पर गिरने लगीं और मर गईं।