शिव कौड़ा
फगवाड़ा 9 मई : लोकसभा हलका होशियारपुर से कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर ने आज फगवाड़ा विधानसभा हलके के गांव भुल्लाराई, मलकपुर, हरबंसपुर/जगजीतपुर और रानीपुर में चुनावी सभाएं की। उनके साथ जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं फगवाड़ा से विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यामिनी गोमर ने रानीपुर में स्थापित शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित की ओर कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के लिये जीवन बलिदान करने वाले शहीदों का पूर्ण सम्मान करती है क्योंकि पार्टी के अनेक नेताओं ने भारत की एकता और अखंडता के लिये जीवन बलिदान किया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पंजाब से जुड़े सभी मुद्दों का ठोस समाधान करवाया जायेगा। किसानों के लिये एम.एस.पी. कानून बनाने की बात पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पहले ही कह चुका है। उन्होंने आह्वान कर कहा कि क्षेत्र के समूचे विकास के लिये इस बार होशियारपुर लोकसभा हलके से उन्हें मौका दिया जाये। इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की प्रमुख गारंटियों से अवगत करवाया और बताया कि मोदी सरकार की नीयत संविधान की मूल भावना को बदलने की है। भाजपा और आर.एस.एस. अनुसूचित जातियों को मिलने वाला आरक्षण आर्थिक आधार का हवाला देकर समाप्त करना चाहते हैं। जब से देश में मोदी सरकार बनी है तभी से अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना है। इसलिए अब की बार केन्द्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठजोड़ की सरकार बनाने के लिये आगामी 1 जून को पंजे वाला बटन दबा कर कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर को विजयी बनाया जाये। कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव प्रचार मुहिम को जनता का भरपूर समर्थन मिला। लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे इस बार कांग्रेस पार्टी को ही अपना कीमती वोट देंगे। इस अवसर पर गांवों के सरपंच, पंचायत मैंबर, नंबरदार व कांग्रेस पार्टी के वर्कर और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
तस्वीर :