अबोहर 8 मई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले से जुड़े अनुज थापन के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए परिवार द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसमें हाईकोर्ट द्वारा याचिका को सुनवाई करते हुए दो दिन के अंदर फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में हुई अबोहर के गांव सुखचैन निवासी अनुज थापन की मौत के बाद रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अनुज का शव उनके पैतृक गांव सुखचैन लाया गया।
सुरक्षित जगह रखी लाश
जहां बिश्नोई समाज द्वारा अनुज के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया गया था। जिसके बाद परिवार द्वारा लगाई गई याचिका में हाईकोर्ट द्वारा दो दिन में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से अनुज थापन के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के आदेश दे दिए हैं। अनुज का शव उसके घर में ही सुरक्षित रूप से रखा गया है।