पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा वार्ड में कराया गया बरसाती पाइपलाइन का काम शुरू 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

काफी लंबे समय से रुके पड़े काम को कराया गया शुरू

राहुल मेहता

जीरकपुर, 8 May :  जीरकपुर के शिवालिक विहार में काफी लंबे समय से बरसाती पाइपलाइन का काम रुका पड़ा था जिसको अब वार्ड नंबर 27 की पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा बरसाती पाइपलाइन के काम को शुरू कराया गया.। उन्होंने बताया की शिवालिक विहार में पाइपलाइन न होने की वजह से यहां थोड़ी सी बारिश पड़ते ही पानी इकठ्ठा हों जाता है और सड़के तालाब बन जाती है.।

पिछले साल भी लगातार बारिश से शिवालिक विहार में कई दिनो तक पानी जमा हुआ था जिससे वार्ड के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.। लोगों का घरों से निकलना भी दुर्लभ हो गया था.। पार्षद रेनू नेहरू ने बताया था अब यह बड़ी बरसाती पाइपलाइन डलने से लोगों को बरसाती पानी इकठ्ठा होने से निजात मिलेगी..।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।