ऐश और आराम की जिंदगी जीने के लिए देवरानी व जेठानी बना नशा तस्कर, 40 ग्राम चिट्टा व ड्रगमनी बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 8 मई। पटियाला के राजपुरा में आर्थिक तंगी से परेशान होते हुए ऐश और आराम की जिंदगी जीने के लिए एक देवरानी और जेठानी अपनी ही कॉलोनी में नशा बेचने लग गई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना सिटी राजपुर पुलिस ने कौशल्या और ज्योति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दोनों देवरानी जेठानी एक दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 43 साल की जेठानी कौशल्या ने अपनी 38 साल की देवरानी ज्योति के साथ मिलकर इलाके में नशा बेचना शुरू कर दिया था। राजपुरा के रोशन कॉलोनी की रहने वाली इस देवरानी जेठानी ने पिछले डेढ़ साल से नशा बेचना शुरू कर दिया था और घर के आसपास ही यह चिट्टा बेचती थी, पुलिस पार्टी ने रेड करने के बाद इनके पास से 40 ग्राम चिट्टा और 13 हजार रुपए ड्रग मनी रिकवर की है।

नशा बेचकर बनाया घर व खरीदी गाड़ी
जांच अफसर अनुसार आरोपी महिलाओं ने नशा बेचकर बढ़िया घर बना लिया और क्रेटा गाड़ी भी खरीद ली। लग्जरी जिंदगी जीने वाली इन महिलाओं के पति कबाड़ का काम करते हैं। मामले के जांच अधिकारी तेजिंदर सिंह ने कहा कि दोनों महिलाएं एक दिन के पुलिस कस्टडी में है। इस दौरान इन लोगों को नशा सप्लाई करने के वाले के बारे में पूछताछ करेंगे।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री