पप्पी बोले – मैं पुराने सांसदों की तरह वादा नहीं करुंगा, लेकिन इंडस्ट्री को सुई जीतनी भी दिक्कत नहीं आने दूंगा
लुधियाना 7 मई। एपेक्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसीसीआई) की और से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई नामी कारोबारी शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के लुधियाना से लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी और विधायक गुरप्रीत गोगी भी शामिल हुए। जहां लोस उम्मीदवार अशोक पराशर की और से कारोबारियों की समस्याएं सुनी गई। वहीं इस दौरान अशोक पराशर ने कहा कि कारोबारियों द्वारा उन्हें जो दिक्कतें बताई गई, वह जायज है। लेकिन अगर जनता उन्हें सांसद की सेवा लगाती है तो वह सभी दिक्कतों को दूर करेगें। लोकसभा उम्मीदवार पराशर ने कहा कि पुरानी सरकारों के सांसदों द्वारा इंडस्ट्री के साथ बड़े बड़े वादे किए गए थे, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। मगर वह कोई वादा नहीं करेगें, लेकिन यह यकीन दिलाते हैं कि इंडस्ट्री को अगर सुई जितनी भी दिक्कत आएगी तो वह हमेशा खड़े मिलेगें। इस मौके पर मीटिंग में अवतार सिंह भोगल, हरप्रीत कंग, रजनीश आहूजा, संदीप जैन, राहुल आहूजा, ओपी बस्सी, दर्शन डाबर, अमित थापर, अर्शप्रीत साहनी, मन्नू जैरथ, विनोद थापर, लोकेश जैन, सुदर्शन जैन, अजीत लाकड़ा, मनमोहन कौड़ा, जसविंदर बिरदी व अन्य कारोबारी शामिल थे।
अफसरशाही नहीं होने देंगे हावी
वहीं इस दौरान पप्पी ने कहा कि इंडस्ट्री की सबसे बड़ी समस्या है कि अफसरशाही उन पर हावी हो रही है। लेकिन वह यकीन दिलाते हैं कि अगर जनता उन्हें सांसद की सेवा देगी तो कोई भी अफसर बेवजह किसी कारोबारी को परेशान नहीं करेगा। जबकि लुधियाना की इंडस्ट्री को यकीन दिलाता हूं कि वह उनकी हर समस्या संबंधी संसद में मुद्दा उठाएंगे और उन्हें हल कराया जाएगा।
इंडस्ट्री की सहुलियत को कराए करोड़ों के काम – गोगी
इस दौरान विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि इंडस्ट्री में पंजाब की जान बसती है। अगर लुधियाना की इंडस्ट्री को समस्या आएगी तो पूरे पंजाब की इंडस्ट्री को उसे झेलना होगा। इस लिए लुधियाना की इंडस्ट्री को मजबुत किया जाएगा। गोगी ने कहा कि वह करोड़ों रुपए के विकास कार्य फोकल प्वाइंट व अन्य इंडस्ट्रियल इलाकों में करवा चुके हैं। जबकि बुड्ढे नाले के लिए भी अकेली इंडस्ट्री ही जिम्मेदार नहीं है। यह बात वह पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी साफ कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री की ग्रोथ होगी, तब पंजाब आगे बढ़ सकेगा। इस लिए आप के उम्मीदवार का साथ दें, ताकि पंजाब को नई तरक्की के रास्ते पर लाया जा सके।