प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखकर ही भाजपा में शामिल होने की होड़ : जसबीर कौर
लुधियान 7 मई। शिरोमणि अकाली दल-बादल को लुधियाना में बड़ा झटका लगा है। शिअद के महासचिव व पार्टी की स्त्री विंग की उपाध्यक्ष अमन मोंगिया ने अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं।
लुधियाना से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू की माता जसबीर कौर ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखकर हर कोई भाजपा में शामिल होने की होड़ में है। वह दिन दूर नहीं, जब केंद्र में भाजपा की तीसरी सरकार बनने के बाद राज्य में भी भाजपा बहुमत में होगी। सरकार और भाजपा के नेतृत्व में पंजाब फिर से सोने की चिड़िया बनेगा।
इस मौके पर उन्होंने लुधियाना के मतदाताओं से एक जून को कमल के फूल का बटन दबाकर पंजाब की प्रगति में योगदान देने की अपील की। इस मौके पर सुनील शर्मा, सुखदेव सिंह गिल, ज्योति अग्रवाल, स्वाति शर्मा, कांता शर्मा, वन्दना बहल, गगनदीप, गुरप्रीत कौर, श्रीमती सानिया आदि उपस्थित थे।
————-