watch-tv

चुनाव में तनाव : संगरुर में खैहरा की जनसभा में हंगामा, सरपंच के खिलाफ शिकायत लाए महंतों को पीट भगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेसी उम्मीदवार संकट में फंसे, सरपंच पर ठगी के आरोप लगाने आए महंतों से गांव लड्‌डा में बदसलूकी   

संगरुर 7 मई। इस लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा के लिए नया संकट पैदा हो गया है। वह गांव लड्डा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा करने पहुंचे तो बवाल मचा रहा। गांव के सरपंच मिट्ठू पर ठगी का आरोप लगाने वाले महतं यह शिकायत करने खैहरा की सभा में पहुंचे थे। सरपंच और उसके साथियों ने महंतों को पीट-पीटकर भगा दिया। इसी बीच कुछ महिलाओं ने तो महंतों को चप्पलें से भी मारा।

जानकारी के मुताबिक यह मामला मंगलवार दोपहर का है।  गांव लड्डा में कांग्रेसी उम्मीदवार सुखपाल खैहरा की चुनावी-सभा थी। जब खैहरा संबोधित कर रहे थे तो महंत सिमरन पटियाला की अगुआई में कई महंत ने खैहरा के पास जाकर सरपंच मिट्‌ठू की शिकायत करने लगे। जैसे ही महंतों ने तालियां बजा-बजाकर सरपंच मिट्ठू का विरोध शुरु किया तो सरपंच मिट्ठू व उसके साथियों ने उनकी पिटाई शुरु कर दी। देखते ही देखते वहां अफरातफरी मच गई।

महंत सिमरन पटियाला ने इलजाम लगाया कि गांव के सरपंच मिट्ठू खैहरा ने उनके साथ लाखों की ठगी की है। इसीलिए वह महंतों को लेकर सरपंच की शिकायत करने कांग्रेसी नेता खैहरा के पास गए थे। तभी तैश में आकर सरपंच ने अपने साथियों की मदद से उनकी पिटाई शुरू कर दी। सिमरन महंत ने आरोप लगाते कहा कि सरपंच व उसके साथियों ने उनकी पिटाई करने के साथ उनकी गाड़ी तोड़ दी। हमलावरों ने उनके कपडे़ तक फाड़ डाले। निहत्थे महंतों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सिमरन महंत ने हमले के आरोपी सरपंच मिट्ठू व उसके साथियों पर पर्चा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार सरकार व पुलिस से लगाई है। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।

 

 

 

Leave a Comment