गुरदासपुर 7 मई। गुरदासपुर के मोहल्ला शिव नगर में स्थित सती माता मंदिर में चोरों ने वारदात की कोशिश की। देर रात करीब साढ़े 12 बजे चोर मंदिर में दाखिल हुए। इस दौरान मंदिर के पुजारी के जाग जाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना सिटी की पुलिस ने पुजारी बाबा राम त्यागी की शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी बाबा राम दास त्यागी ने बताया कि मंदिर में नवरात्रों से 108 श्री रामायण पाठ चल रहा है, जिसके कारण श्री रामायण पढ़ने वालों की ड्यूटी बदलती रहती है, जिस कारण मंदिर के मेन गेट का छोटा दरवाजा खुला था। रात को करीब 12.30 बजे एक चोर मंदिर में दाखिल हुआ और फलाहारी बाबा के कमरे में चला गया, वहां पर पांच मिनट तक रहा, लेकिन उसे वहां से कुछ नहीं मिला। चोर जब बाहर निकला तो पुजारी की नींद खुल गई। इस दौरान चोर को मंदिर के पुजारी ने पकड़ लिया, लेकिन चोर पुजारी से हाथापाई करके भाग निकला। पुजारी ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी नींद न खुलती तो वह कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।
गुरदासपुर के मंदिर में चोरों द्वारा वारदात की कोशिश, पुजारी के उठने से भागे, सीसीटीवी में कैद
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं