watch-tv

अबोहर में अस्पताल के बाहर मिला कन्या भ्रूण, कुत्तों ने नोच डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अबोहर 7 मई। अबोहर के सिविल अस्पताल के मेन गेट के बाहर मंगलवार सुबह एक कन्या का भ्रूण बरामद होने पर लोगों मे सनसनी फैल गई। इस भ्रूण को कुछ कुत्तों ने पहले ही नोंच खाया था, जिसका खुलासा पास में लगे सीसीटीवी कैमरों से हुआ। सूचना मिलने पर सिटी वन की पुलिस और नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान अपनी टीम सहित पहुंचें और इस दुखद घटना पर रोष जताते हुए कन्या भ्रूण को फेंकने वालों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के बाहर बने मेडिकल स्टोर वालों ने जैन अस्पताल के बाहर एक बच्ची का भ्रूण पड़ा देखा। भ्रूण को कुत्तों द्वारा नोंचा हआ था। इस कन्या भ्रूण की सूचना उन्होनें नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया को दी। वहीं, एएसआई बलवीर सिंह मौके पर पहुचें और आसपास लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि यह भ्रूण कुत्ते कहीं से उठाकर यहां लाए हैं। मौके पर मौजूद राजू चराया ने रोष जताते हुए कहा कि जिस भी महिला या नर्स ने इस मासूम कन्या के भ्रूण को डिलवरी के बाद सड़क पर फेंका है। उसका पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाए और उस पर कन्या की हत्या का मामला दर्ज किया जाए क्योंकि यह पूर्ण विकसित भ्रूण था।

Leave a Comment