watch-tv

8 जुलाई को निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी, खन्ना की बैठक आयोजित, लगाई ड्यूटियां

करन वर्मा

खन्ना, 06 मई करन वर्मा  :- इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी, खन्ना की एक बैठक स्थानीय स्प्रिंग डेल स्कूल रोड़ पर स्थित इस्कॉन प्रचार केंद्र में हुई जिसमें इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी खन्ना के चेयरमैन पवन सचदेवा(प्रिय गोबिंद दास) के साथ साथ फेस्टीवल कमेटी की टीम मौजूद रही। हरिनाम संकीर्तन उपरांत शुरू हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस्कॉन चंडीगढ़ के निर्देशों पर प्रत्येक वर्ष की ही तरह इस साल भी शहर में निकाली जाने वाली 8वीं विशाल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 8 जुलाई सोमवार को होगी।

इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी महासचिव हरविंदर शंटू ने बैठक उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि इस साल भगवान जगन्नाथ जी की विशाल ओर भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई सोमवार को निकाली जाएगी जिसमें विदेशों के साथ साथ वंृदावन धाम, मायापूर धाम, इस्कॉन चंडीगढ़ के साथ साथ देश के विभिन्न हिस्सों से श्रदलु पहुंचेगे ओर भगवान का संकीर्तन करेंगे। इस मौके दिल्ली, चंडीगढ़, गुरूकुल से साधकों की विशेष टीमें भी पहुंचेगीं ओर भगवान की रथ यात्रा में भाग लेंगी। बैठक में जहां रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर टीम की ड्यूटियां निधार्रित की गईं वहीं तय किया गया कि रथ यात्रा से पहले प्रभात ओर संध्या फेरियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा ओर प्रभात फेरियों का पूरा विवरण आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी, खन्ना ने इलाकावासी श्रदलुओं को अपील करते हुए इस महाआयोजन में बढ़ चढक़र भाग लेने का आवाह्न किया।

इस मौके इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी खन्ना के चेयरमैन पवन सचदेवा (प्रिय गोबिंद दास प्रभु), वाइस चेयरमैन सुशील कुमार शीला,ड़ा वासदेव बत्रा, संजय घई, सरप्रस्त ब्रिज मोहन गुप्ता, महासचिव हरविंदर शंटू, वाइस प्रधान ड़ा राजीव रेहाण, सुभाष मोदी, लंगर कमेटी इंचार्ज चंदन मनी ढंड एंव विशाल बोवी, सीनियर सदस्य ब्रिज मोहन शर्मा, हंसराज विरानी, प्रैस सचिव हरीश गुप्ता, संजीव शर्मा, दलजीत थापर, राज कुमार मैनरो, भुपिंदर सरहदी, अमित वर्मा, विकास अग्रवाल, हरीश कुमार सिविल अस्पताल वाले, निखिल लांबा, विशाल (विशाल पेंट स्टोर), बबली जोशी, विक्रम स्वामी, रमन शर्मा, पवन जैदका, ब्रह्मदेव वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Comment