watch-tv

इंडियन आइडल अकादमी में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 6 मई। सिमेट्री रोड स्थित इंडियन आइडल अकादमी में एक म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन अकादमी के डायरेक्टर रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अकादमी में संगीत की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों और संगीत के शौकीनों ने नए पुराने गीत गाकर सबका मनोरंजन किया। इस अवसर पर 4एस डिजाइन से सिंपल क्वात्रा और सुनील क्वात्रा, रैब्स से अमिता मीतू, आईटीसी होटल से हरसिमरन सिंह, वी.बी.एस बिल्डर से विपन सूद काका, सुरिंदर नैय्यर बिट्टू, अरुण शर्मा, बबिता शर्मा, मोनिका गुप्ता शर्मा, नीलम बिष्ट, डॉ ज्योतिका कपूर  मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जिनकी और से कलाकारों की कला की सराहना की और कहा कि संगीत आत्मा को शुद्ध करता है और संगीत से दिमाग और रुह को आराम मिलता। इस अवसर पर अकादमी के डायरेक्टर रवि नंदन शर्मा ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।

Leave a Comment