कपूरथला 6 मई। कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी की पॉश कालोनी अर्बन अस्टेट के एक प्लाट में खड़ी 2 कारों को आज दोपहर बाद अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में दोनों कारें धू-धूकर जलने लगी। इससे कालोनी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सुचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस टीम ने पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया है। हालाँकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दोनों करे जल कर राख हो गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार पॉश कालोनी अर्बन अस्टेट में हादसा लोगों के घरों से महज 20 फीट की दूरी पर हुआ अन्यथा ज्यादा नुकसान हो सकता था। कुछ ही मिनटों में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गईं। हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद से इन गाड़ियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
कार का कुछ दिन पहले हुआ था हादसा
कार के मालिक चरणजीत सिंह ने बताया कि उनकी कार का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों कारों को उन्होंने इंश्योरेंस क्लेम के लिए दोस्त के प्लाट में खड़ी कर दिया, लेकिन सोमवार को उन्हें फोन आया कि अचानक उनकी कारों को आग लग गई है। उसने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।